देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। दीपावली पर्व के मध्यनजर शहर में जगह-जगह आतिशबाजी पटाखा विक्रेताओं की दुकाने सजने लगी है। सभी आतिशबाजी पटाखा विक्रेता जिस स्थान पर दुकान लगा रहे है उक्त स्थान पर आतिशबाजी पटाखा विक्रय का लाईसेन्स सक्षम स्तर पर जारी किया होना अनिवार्य है।
नगरपालिका देवली अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी भी आतिशबाजी पटाखा विक्रेता द्वारा बिना लाईसेन्स अथवा लाईसेन्स में दर्ज स्थल के अतिरिक्त अन्य स्थल पर आतिशबाजी पटाखा विक्रय किया जाना पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। अतः सभी आतिशबाजी पटाखा विक्रेता सक्षम स्तर से लाईसेन्स प्राप्त कर ही आतिशबाजी पटाखा विक्रय करें।