देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। एच डी एफ सी बैंक व भारत विकास परिषद देवली के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी 7 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नगर पालिका देवली में आयोजित किया जायेगा। सचिव बीवीपी नीरज जैन व राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में अधिक से अधिक नागरिक बंधु शामिल होकर रक्तदान देकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर सकते है।
हम और आप मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान कर इस महायज्ञ में भाग लें ताकि स्वस्थ एवं सुरक्षित रक्त जरूरतमंदों को प्रदान कर रक्तदान जीवनदान के महत्व को सार्थक बना सकें।उक्त शिविर केशव ब्लड बैंक सोसायटी, देवली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
रक्तदान कौन कर सकता है ?
रक्तदान-महादान
• जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो।
• जिसका वजन 45 किग्रा. से अधिक हो।
• जो व्यक्ति एड्स, पीलिया (विशेषकर हिपेटाइटिस बी/सी संक्रमण), सिफलिस, मलेरिया, क्षय रोग आदि से पीड़ित नहीं हो।
• जिसने गत तीन माह के अन्दर रक्तदान नहीं किया है।