देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सर्द रातों में जहां लोग रजाइयों में दुबके रहते है वहीं चोरों के लिए ये मौका गोल्डन चांस से कम साबित नही हो रहा है। आये दिन शहर में चोरियों का सिलसिला परवान चढ़ता जा रहा है।
ऐसे में ये कहना गलत नही होगा कि शहर में चोरों का इकबाल बुलंद होता जा रहा है जबकि पुलिस इनके आगे पुलिस बेबस नज़र आ रही है। बता दे कि देवली थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित बावड़ी बालाजी मंदिर को बीती रात्रि को चोरों ने निशाना बना डाला। जहाँ से करीब ढाई सौ ग्राम वजनी आधा दर्जन चांदी के छत्र चुरा लिए। इसी प्रकार करीब आधा किलो वजनी चांदी का मुकुट भी चुरा लिया। वहीं एक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध भी सामने आया है। थाने में रिपोर्ट दी जा चुकी है। पुलिस जांच में जुटी है।