बास्केट बॉल मैदान की गारंटी पीरियड में ही उड़ी धज़्ज़िया,ऐतिहासिक घड़ी भी हुई खंडित,देखें वीडियो।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कुछ लोग कहते है की हम नही हमारा काम बोलता है साहब। देखा जाए तो वो लोग ठीक ही बोलते है। जहाँ शहर के बस स्टैंड के बाहर स्थित शहीद सोहनलाल वर्मा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली में कुछ समय पहले निर्मित बास्केटबॉल का मैदान खुद ठेकेदार की नाकामी की कहानी कह रहा है। यहाँ उनके द्वारा बनाये गए इस मैदान की दुर्दशा किसी से छिपी हुई नही है। जबकि बनते समय ठेकेदार द्वारा गारंटी के बड़े बडे दावे किए गए थे जो कि टाँय टाँय फुस होते नज़र आ रहे है।

ग्राउंड की फर्स जगह जगह से उखड़ चुकी है। जिससे बच्चो को वहाँ खेलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन अरमानों से इस मैदान को हाईटेक बनाने का सपना पूर्व विधायक व वर्तमान सांसद हरीश मीना ने संजोया था वो ठेकेदार की बदनीयती ने तार-तार करके रख दिया। अब देखना ये है कि नगरपालिका के आला अधिकारी इस पर कितना जल्दी संज्ञान लेकर मैदान में खेलने वाले बच्चो को राहत प्रदान कर पाते है।


ऐतिहासिक घड़ी भी हुई खंडित।

मैदान की दुर्दशा के साथ ही मैदान के पास ही बरसो पुरानी ऐतिहासिक घड़ी जो कि सूर्य के हिसाब से सटीक समय बताती है उक्त बास्केटबॉल मैदान निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही के चलते क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसको मरम्म्त करवाने तक कि भी जहमत नही उठाई गई।

 

इनका कहना है…..

मैं जल्द ही मैदान का निरीक्षण करवा कर इसको सुधार करवाता हूं..

सुरेश कुमार मीणा
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, देवली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *