देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हो रहे क्रूर अत्याचार के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति, सम विचार संगठन समेत सर्व हिंदू समाज के लोगों व महिलाओं ने देवली तहसीलदार वीरेंद्र सिंह शक्तावत को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समेत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर लक्षित हत्या, लूटपाट और आगजनी की घटनाएं हो रही है। महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हो रहा है। इस्कॉन मंदिर जैसे श्रद्धा के केंद्र हिंसा के वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर प्रत्येक व्यक्ति का हृदय दुखी है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए। वहीं ज्ञापन में भारत सरकार से बांग्लादेश में शांति सेना भेजने की मांग की गई इसके अलावा इस्कॉन मंदिर के महागुरु को जेल से रिहा करने की मांग की गई।
ज्ञापन सौपने में विहिप के प्रखंड अध्यक्ष आशीष पंचोली, प्रखंड मंत्री विशाल राव, नगर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू, निखिल भारत समन्वय समिति के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक मंडल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत, राजू सरकार, विनोद साहू, बद्रीलाल चौधरी,राकेश ओसवाल, जितेंद्र सिंह चौधरी, महावीर सिंह,संजय सिंघल समेत दर्जनों लोग व महिलाएं उपस्थित। इससे पहले सर्व हिंदू समाज के लोग बंगाली कॉलोनी स्थित माता मंदिर परिसर में एकत्र हुए। जहां से शहर के मुख्य बाजार में उक्त घटनाओं के विरोध में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय के बाहर पहुंचे। यहां प्रदर्शनकारियों ने पुतला फूंककर अपना विरोध व्यक्त किया। लोगों ने यहां जमकर नारेबाजी की गई।