देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड की ग्राम पंचायत डाबर कला में बाग़ वाले बालाजी के पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन रखा गया इस अवसर पर सरपंच शंकर लाल , ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम मीणा, रोजगार सहायक उमेश चंद्र सुवालका, पशुधन निरीक्षक मुकेश कुमार मीणा, पंचायत शिक्षक राम रतन कुमावत, उपसरपंच सदा कंवर गुर्जर, वार्ड पंच हेमराज कहार, नाथू लाल खटीक और ग्रामीण राकेश कुमार माली ,आत्माराम जांगिड़, मुरलीधर जांगिड़, दुर्गा लाल वैष्णव, जगदीश टेलर आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे।