देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जन सेवा समिति देवली एवं पेरीफेरल फार्माकोविजिलेंस (औषधीयों के दुष्परिणामों की रिपोर्टिंग करने वाली संस्था) सेंटर टोंक राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पैन्शनर भवन में डा. फिरोज खान के निर्देशन में वार्ता रखी गई है जिसके तहत दवाओं के इस्तेमाल से रोगी को रोगमुक्त करना है। आयुष मंत्रालय ने फार्मोंकोविजिलेंस को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू की है इसका उद्देश्य औषधियों के प्रतिकूल प्रभावों का दस्तावेजीकरण करने की संस्कृति विकसित करना एवं यूनानी, आयुर्वेद, सिद्धा एवं होम्योपैथिक औषधियों की सुरक्षा निगरानी करना प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में आने वाले भ्रामक विज्ञापनों की निगरानी करना है। जे.आर.एफ. डॉ. ऐमन सिद्दीकी एवं कोऑर्डिनेटर डॉ. फिरोज खान से संम्पर्क कर उसको इंद्राज करने पर जोर दिया। इस सेमिनार का आयोजन डॉ. रोशन सीनियर यूनानी चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से किया गया।
वार्ता में अध्यक्ष नवल किशोर मंगल, घीसालाल टेलर, सत्यनारायण गोयल, कन्हैयालाल लुनिवाल, प्रहलाद शर्मा सुरेन्द्र सिंह शक्तावत, सुरेन्द्र सिंह नरूका, गफूर खा, सुरेश कुमार पंचोली, भंवरलाल नायक, राजेन्द्र कुमार शर्मा, नवल किशोर जांगिड़, श्याम लाल पारीक, यशवंत नागर, पारस चंद जैन, विशेष अतिथिगण पीएल जांगिड़ सीनियर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी देवली समेत प्रबुद्ध नागरिक, डॉ. मो. शाहरुख (इंटर्न), स्कूल अध्यापक, स्कूल छात्र उपस्थित थे।
स्काउट गाइड के टोंक जिला उपाध्यक्ष बनने पर स्थानीय संघ ने किया नवल मंगल का सम्मान।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के नवनिर्वाचित टोंक जिला उपाध्यक्ष उद्योगपति व समाजसेवी नवल मंगल का देवली स्थानीय संघ द्वारा शनिवार को अभिनंदन किया गया। स्थानीय संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि मंगल को आगामी पांच वर्षों के लिए इस पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित किया गया है , जिनके सानिध्य में आगामी वर्षों में स्काउट गाइड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। इस अवसर पर मंगल द्वारा आने वाले सत्र की विभिन्न गतिविधियों को उत्कृष्ठ रूप में संपादित करवाने और स्काउट गाइड को प्रत्येक विद्यालय और संस्था तक संचालित करवाने संबंधी प्रयासों पर चर्चा की गई। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर भंवरलाल कुम्हार ने मंगल को बधाई देते हुए स्काउट गाइड गतिविधियों के श्रेष्ठ संचालन का भरोसा दिलाया साथ ही प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत कपड़े का बैग व स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामना दी । सहायक जिला कमिश्नर जिला प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश माहेश्वरी ने मंगल का स्वागत कर स्काउट गाइड की गतिविधियों एवं दायित्व के विषय में बताया। इस अवसर पर क्वार्टर मास्टर मुकेश प्रजापति,कोषाध्यक्ष खेमराज मीणा,कार्यालय प्रभारी अनिल गौतम,स्काउटर दुर्गा लाल गुर्जर , रूपशंकर महावर भी उपस्थित रहे।