देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। प्रजापति समाज द्वारा प्रजापति छात्रावास में अपनी कुल देवी का माता श्रीयादे की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं माता का जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रात्रि सुंदर कांड एवं भजनों का आयोजन किया गया । प्रातः प्राण प्रतिष्ठा पूर्व मुख्य कलश बोली, चवर ढुलाई,चार घोड़ी,की बोलिया लगाई गई उसके बाद मुख्य बाजार में गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई । उसके बाद नगरपालिका पंडाल में सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के महासचिव दयाल प्रजापति रहे । वही विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रजापति,पार्षद नपा देवली से सत्यनारायण सरसडी,पंकज जैन,रामनिवास मीणा, भीमराज जैन ,समाज के धर्मेंद्र प्रजापति,रामदेव प्रजापति, कैलाश प्रजापति मीना प्रजापति द्वारका प्रजापति,महावीर प्रजापति ,मुकेश प्रजापति रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष फूल चंद प्रजापति ने की।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया ओर भामाशाह सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज वैज्ञानिक युग में समाज में में शिक्षा की महता समझते हुवे।बालिका उच्च शिक्षा को महत्व दे। समाज में ऐसे आयोजन से राजनीतिक , धार्मिक, जगराता आती हैं। इससे समाज संगठित होता हे। नगरपालिका पार्षद सत्यनारायण तिवाड़ी ने भी अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम के बाद श्रीयादे माता की भोजन परसादी का आयोज किया गया।