देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रावण चौक स्थित विशाल आई हॉस्पिटल में गत मंगलवार को एक जटिल मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया।
मुख्य नेत्र सर्जन डॉक्टर विशाल स्नेही ने बताया कि रमेश कुमार (परिवर्तित नाम ) एक पोस्टिरियर पोलर नामक जटिल मोतियाबिंद से ग्रसित था जिसका अमेरिकन ठंडी फेंको मशीन के द्वारा ऑपरेशन कर प्री लोडेड जर्मनी आयातित लेंस प्रत्यारोपित किया गया।
ऑपरेशन के पश्चात मरीज़ को अच्छी नेत्र ज्योति प्राप्त होने के बाद मरीज़ और उसके परिजन अत्यंत प्रसन्न हैं और देवली में इस तरह की उच्च तकनीकी वाले ऑपरेशन की उपलब्धता पर समस्त मेडिकल टीम का आभार जता रहे हैं।