देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के पनवाड़ ग्राम में राजस्थान सरकार के स्वच्छता की ओर एक बढ़ते हुए कदम को देखते हुए पंचायत प्रशासक पूरणमल वर्मा, महेंद्र सिंह, पटवारी पंकज जैन ने ग्रामीणों के समक्ष अटल सेवा केंद्र पर हरी झंडी दिखाकर हुपर को रवाना किया प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव महेंद्र एवं हूपर चालक दीपक हरिजन ने बताया कि ग्राम पंचायत पनवाड़ में एक हूपर लगाया गया है जो की माइक द्वारा घर-घर कचरा इकट्ठा करने के लिए आवाज लगाएगा और पूरे गांव में 7:00 बजे से प्रारंभ होकर 12:00 बजे तक घर-घर जाकर कचरे का संग्रहण करेंगे
और उसका निस्तारण कचरा डिपो में किया जाएगा यह हूपर मालियों के दरवाजे से प्रारंभ होकर आसन मोहल्ला, रेगर मोहल्ला हरिजन मोहल्ला होते हुए बस स्टैंड पनवाड़ से सदर बाजार होते हुए पूरे गांव में घूम कर कचरा इकट्ठा करेगा जिससे ग्राम पंचायत पनवाड़ के लोगों को गंदगी से छुटकारा मिल पाएगा। ग्रामीणों में लोगों ने बताया कि कचरा उठाने वाले गाड़ी के चालू होने से ग्राम पंचायत पनवाड़ में खुशी का माहौल है गांव में कई प्रकार की गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है और लोगों का समय भी बच सकेगा अतः लोगों ने ऐसे स्वच्छता के अच्छे कार्यों को देखते हुए सरकार का आभार जताया है।