देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ब्यावर से कोटा जाते समय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के (ओएसडी ) राजीव दत्ता का देवली में कोटा रोड अजमेर बाईपास स्थित एक निजी होटल पर भव्य स्वागत किया गया।बता दे कि भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार मीणा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य आतिशबाजी कर डीजे के साथ शाही तरीके से घोड़ी पर बैठाकर चांदी का बेशकीमती मुकुट पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।
यहाँ दत्ता को सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं दी। दत्ता के साथ मौजूद भाजपा पार्टी के टोंक जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, हाडोती क्षेत्र में युवाओं की शान बद्रीगोचर, शिव पब्लिक स्कूल के निदेशक, शिक्षाविद व समाजसेवी शिवजी राम चौधरी का भी मौजूद कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर युवा नेता शर्मा क्लासेस के डायरेक्टर पंकज शर्मा,बृजराज सिंह खींची मंडल अध्यक्ष, पूर्व सरपंच जय सिंह मीणा, आनंद मीणा, युवा नेता शिव साहू, टिंकू गजेंद्र नारणिया, विक्की मीणा, अरविंद मीणा, महेंद्र मेघवंशी, सुनील मीणा, हरिराम मीणा, दिलखुश मीणा व राजेश मीणा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर एक अन्य होटल पर देवली भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में दत्ता का भव्य स्वागत किया गया। यहाँ भगवान गुरु कृपा संस्थान देवली के संस्थापक पंडित मुकेश गौतम ने दत्ता से शिष्टाचार भेंट कर जन्म दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर दत्ता के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रभु लाल सैनी, टोंक भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान,भाजपा नेता विशाल शर्मा, देवली भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत, श्री व्यापार महासंघ देवली अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,समाजसेवी अरुण पाराशर व युवा नेता एस के चांवला समेत कई लोग मौजूद रहे।