पनवाड़ /देवली :- (बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के सेंदियावास गांव के समीप बने एनीकट के पास खेतों में आज सुबह अजगर सांप दिखाई दिया जिसकी लंबाई लगभग 8 से 10 फीट बताई जा रही है जिससे ग्रामीणों व महिलाओं में डर का माहौल बना रहा। महावीर माली, बनवारी लाल वैष्णव व खुशी राज मीणा ने बताया कि रेगरान ढाणी के पास बने एनीकट के पास खेतों में जब महिलाएं फसल काट रही थी तो अचानक लगभग 8 फीट लंबा अजगर सांप दिखाई दिया सूचना पर ग्रामीण वहां पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा की अजगर सांप दें कोई जानवर को निगल रखा था जिससे उसकी हाल-चाल कम हो रही थी वहीं ग्रामीणों ने तहसीलदार देवली को सूचना दी साथ ही वन विभाग के अधिकारी वन कर्मी केदार शर्मा को भी इस मामले की जानकारी दी गयी जिसके पश्चात केदार शर्मा, सर्प पकड़ने वाले शादाब अख्तर रिजवी ने मय जाब्ते के मौके पर पहुंचकर अजगर सांप को पकड़ कर बीसलपुर के जंगल में सुरक्षित छोड़ा दिया।