देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पंचायत क्षेत्र कासीर एवं डाबर कलां के कक्षा- 3 से 8 तक हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषय का शिक्षण करवाने वाले शिक्षकों को आर के एस एम बी के एप पर अभ्यास कार्य एवं आकलन कार्य करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिक्षक शिशुपाल चौधरी ने बताया कि ब्लॉक ऐप मेंटर टीचर संजय सोयल ने संभागियों को प्रशिक्षण दिया । इस दौरान कासीर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री रामराय मीणा ने ऐप अध्यापन गतिविधियों एवं फोटोस को अपलोड करने हेतु निर्देशित किया एवं कक्षा तीन से आठवीं तक का आकलन राज्य स्तर से किया जाएगा इस हेतु ओसीआर ऐप पर अपलोड करने हेतु निर्देश दिए ।
मेंटर टीचर ने भी संभागियों को संबोधित करते हुए ऐप पर समय पर अभ्यास एवं आकलन कार्य को संपादित करने हेतु प्रेरित किया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिवराज मीणा, दिनेश शर्मा, परशुराम मीणा, शंकर लाल मीणा, बेनी प्रसाद, नीरू चौधरी, अनीता चौहान, प्रियंका जैन, सुधीर चौधरी, बाबूलाल रेगर समेत कासीर एवं डाबर कला पंचायत के सम्भागियों ने भाग लिया।