देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली प्रेस क्लब सदस्यों ने माननीय राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी देवली को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार पर हुए हमले के आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग की है। गत 23 फरवरी की रात्रि को राजमहल से राजस्थान पत्रिका के संवाददाता बनवारी लाल वर्मा पर कवरेज से लौटते वक्त बजरी खनन माफियाओं ने लोहे के हथियारों व लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। जिस पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया।
वर्मा को सूचना मिली कि टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र के राजमहल ग्राम के समीप बनास नदी में बजरी का अवैध खनन व परिवहन हो रहा है। सूचना के बाद पत्रकार मौके पर पहुंचे यहां उन्होनें अवैध बजरी खनन व परिवहन का कवरेज किया। कवरेज करने के बाद पत्रकार बनवारी पोल्याड़ा पुलिस चौकी पहुंचे जहाँ उक्त मामले की जानकारी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को दी। पुलिस चौकी से पत्रकार अपने घर राजमहल वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में ही कार में सवार होकर आये आधा दर्जन से अधिक बजरी खनन माफियाओं ने पत्रकार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिस पत्रकार गंभीर घायल हो गया। बनवारी के दोनों पैरों व कलाइयों में फ्रैक्चर हो गया जिनका राजकीय चिकित्सालय देवली में ऑपरेशन किया गया तथा उपचार जारी है।
दूनी थाने में उक्त मामले की नामजद रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें खनन माफिया व आदतन अपराधी नोरतमल बैरवा निवासी पनवाड़ मोड, देवली जिला टॉक, सागर मीना निवासी पनवाड़ का झोपड़ा, पप्पू लाल धाकड़ निवासी पनवाड़ मोड सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। ज्ञापन में बताया है कि बनास नदी से बजरी का खनन व परिवहन पुलिस प्रशासन, खनन विभाग, आर.टी.ओ. विभाग की मिलीभगत से बदस्तूर जारी है। यह लोग पूर्व में भी पत्रकारों, पुलिस व आमजन पर हमला कर चुके हैं। उक्त घटना से क्षेत्र के सभी मीडियाकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। देवली प्रेस क्लब अध्यक्ष अमितेश भारद्वाज ने कहा कि पत्रकार संगठन व सभी पत्रकार इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। देवली उपखण्ड तथा इससे सटे हनुमान नगर थाना क्षेत्र में भी बजरी का अवैध खनन व परिवहन करने वालों का आतंक व्याप्त है। तेज रफ्तार से बजरी परिवहन करने वाले ट्रेक्टरों, डम्परों व ट्रेलरों से आये दिन दुर्घटनाएं कारित होती रहती है।
ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को सख्ती से पाबंद किया जाए और ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएं जिससे पीड़ित पत्रकार को न्याय मिल सके और सभी पत्रकारों के हितों की रक्षा हो सके। ज्ञापन देने वालों में देवली प्रेस क्लब अध्यक्ष अमितेष भारद्वाज, अजय आर्य, कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रेमचंद जैन, लोकेंद्र चौधरी अनिल शर्मा नोरतमल नामा, चेतन शर्मा, चेतन वैष्णव, कमलेश वैष्णव, महेंद्र धाकड़,दिनेश बाबर, विनोद धर्माणी व सीताराम माली समेत पत्रकार गण मौजूद रहे।