देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। आरोग्य देव भगवान धनवन्तरि के प्राकृट्य दिवस ” धन्वन्तरि जयन्ति एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस ” के शुभ अवसर पर रविवार को राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय , देवली में आरोग्य प्राप्ति हेतु पं . अशोक शर्मा के सानिध्य में भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना के साथ आरोग्य सप्ताह का समापन किया गया ।
आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दिनांक 17.10 . 2022 से 23.10.2022 तक ब्लॉक के सभी आयुर्वेद औषधालयों में आरोग्य सप्ताह मनाया गया पूर्व में पंचवटी अभियान के अन्तर्गत पांच औषधीय पौधों का पौधारोपण व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत जनमानस में जानकारी , छात्र – छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य पर चर्चा वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य पर चर्चा , मौसमी बीमारियों , आहार एवं ऋतुचर्या पर परिचर्चा एवं रविवार को भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना के साथ आरोग्य सप्ताह का समापन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के डॉ . पी.एल. जांगिड़ , मंजू देवी शर्मा एवं नगर के स्वयंसेवी संगठनों / जनप्रतिनिधियों / सामाजिक संगठनों के साथ शिखरचन्द जैन , रामेश्वर मित्तल , शिवजीराम प्रतिहार , राजेन्द्र कुमार शर्मा , राजेन्द्र जिन्दल , प्रेमचन्द शर्मा , घीसालाल टेलर , निरंजनलाल टेलर , ओमप्रकाश शर्मा , पदमचन्द जैन , जगदीश शास्त्री सहित जनसेवा समिति एवं मानव सेवा संकल्प संस्थान के सदस्यों सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर देशवासियों हेतु स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की गयी।