खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा:-शिवजी लाल चौधरी। 66वी जिला स्तरीय फुटबॉल /बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ।

खेल

कलमंडा और गुराई की टीमों के मध्य हुआ उद्घाटन मैच।

देवली :- (बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को 66 वी जिला स्तरीय फुटबॉल एवं बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन विद्यालय के खेल मैदान में झंडारोहण के साथ हुआ

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि गणेश राम जाट प्रधान पंचायत समिति देवली,मायादेवी बलाई सरपंच ग्राम पंचायत दूनी, विशिष्ट अतिथि मीना लसाडिया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टोंक, मोतीलाल ठागरिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवली, रामराय मीना,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,देवली, शिवजी लाल चौधरी, निदेशक शिव शिक्षा समिति सरोली, शिवपाल धाकड़ सेवानिवृत्त वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, सुखलाल वर्मा पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवली, के सानिध्य में संपन्न हुआ 

टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि उद्घाटन से पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा आए हुए अतिथियों का साफा,माला एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिवजीराम जाट ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है खेल से जीवन में अनुशासन आता है

एवं खेल को खेल की भावना के साथ खेला जाना चाहिए l उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बाहर से आए हुए खिलाड़ी एवं टीम प्रभारियों को यहां पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी 

खेल प्रभारी तिलोकचंद कलाल ने बताया कि फुटबॉल का अंडर-19 उद्घाटन मैच कलमंडा और गुराई बीच खेला गया जिसमें गुराई की टीम ने 0-1 से जीत दर्ज की l फुटबॉल अंडर-17 गर्ल्स बंथली एवं ढिकोलिया के मध्य खेला गया l इसी प्रकार बॉल बैडमिंटन का उद्घाटन मैच आवा और बनस्थली के मध्य खेला जाएगा l इससे पूर्व खेल प्रभारी त्रिलोक चंद द्वारा खिलाड़ियों को मंच से शपथ दिलाई गई साथ ही मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष ने मार्च पास्ट के साथ ही टीमों का परिचय लिया 

इस अवसर पर कैलाश वर्मा प्रधानाचार्य महात्मा गांधी विद्यालय, पंकज विजय प्रतिनिधि जिला शिक्षा अधिकारी, राजेश खींची प्रधानाचार्य सतवाडा समाजसेवी ताराचंद मूंदड़ा, प्रशांत बलाई, अतुल पाराशर, वैद्य हरिप्रसाद भाटी शिक्षाविद दशरथ लाल पारीक राम गोपाल व्यास सत्यनारायण तिवारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *