देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बाईपास स्थित पिछड़े बस्ती के राजकीय विद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चों को 3 किलोमीटर दूर पैदल आना जाना पड़ता था
जिसे कई बच्चे बीच में ही अध्ययन छोड़ देते थे। सेवा भारती देवली के कार्यकर्ताओं को इस बारे में जानकारी मिलने पर पिछड़ी बस्ती के बच्चों से देवली विद्यालय तक लाने ले जाने के लिए साधन की व्यवस्था करवाई गई ।
जिसमें बच्चे निशुल्क आ जा सकेंगे। सेवा भारती पूरे भारत में वनवासियों एवं पिछड़ी बस्ती में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन के कई कार्य करती है ।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मोहन एवं देवली शहर के सेवाभावी भामाशाह अभिषेक मंगल द्वारा वाहन को झंडी दिखाई गई।
सेवा भारती द्वारा अभिषेक मंगल का सेवा कार्यों के लिए सम्मान किया गया।इस मौके पर सेवा भारती के मनीष माहेश्वरी, नीरज सिंगल, पुरुषोत्तम शर्मा, राजकुमार दाधीच ,दीपक बिरला, दीपक मुंदड़ा, दिनेश जैन सुनीता छापरवाल ,शोभा महेश्वरी ,रिंकू सिंगल मौजूद रहे।