अनामांकित ड्रॉप आउट छात्र – छात्राओं को मुख्य स्ट्रीम से जोड़ने के बारे में बताया।

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सीबीईओ कार्यालय देवली में सोमवार को हाउस होल्ड सर्वे के तहत जिला कलक्टर टोंक के मिशन प्रेरणा एराइज योजना को लेकर जानकारी दी गई । इस दौरान अनामांकित ड्रॉप आउट छात्र – छात्राओं को मुख्य स्ट्रीम से जोड़ने के बारे में बताया ।


व्याख्याता रविशंकर मीणा ने बताया यहां अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा , प्रधान मीणा ने ब्लॉक देवली के पीईईओ अधीन कार्यालय से आए दर्पण प्रभारी और हाउस होल्ड सर्वे प्रभारी को जानकारी दी ।

यहां बताया कि मिशन आराइज व हाउस होल्ड सर्वे में अनामंकित ओर 0 से 18 वर्ष के प्रत्येक बालक बालिका को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र से शत प्रतिशत जोड़ना अनिवार्य है । जिससे पंचायत क्षेत्र को उजियारी पंचायत घोषित कर सके ।

उन्होंने यहां राकेश वर्मा कंप्यूटर सहायक के साथ जानकारी देकर उचित संशोधन किए । इस मौके पर श्री संजय सोयल , सुधीर चौधरी , भंवर लाल वैष्णव , भंवर लाल मीणा , नितेश शर्मा , लोकेश टेलर आदि कई शिक्षक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *