छह दिवसीय पशु चिकित्सा बांझ निवारण शिविर का मंगलवार को हुआ समापन।

चिकित्सा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।सांवतगढ़ में चल रहे छह दिवसीय पशु चिकित्सा बांझ निवारण शिविर का पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार पांडे ने निरीक्षण किया।

शिविर में ग्राम पंचायत सांवतगढ़ व इसके अधीन दांता ढाणी , सेन्दीयावास , जाल की ढाणी रतनपुरा के पशुपालकों को लाभान्वित किया।शिविर में 19 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान व 5 दर्जन पशुओं का चिकित्सा के माध्यम से बांझपन निवारण किया गया वहीं 166 पशुओं को उपचार दिया गया । दरअसल शिविर के तहत प्रजनन के लिए योग्य जानवरों का चयन कर उचित दवाइयों के प्रभाव से उनके प्रजनन अंगों की बीमारियों का उपचार किया गया ।

साथ ही स्वस्थ व प्रजनन योग्य पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से सफल गर्भाधान किया गया।उक्त शिविर का समापन मंगलवार को हुआ।

इस दौरान डॉ . फहीम अख्तर , , डॉ . अतुल जैन , सांवतगढ़ उपकेंद्र प्रभारी शिवराज मीणा , फारुख अली , रमेश भील , बाबू खान सहित मौजूद थे । जिन्होंने कैंप आयोजन में सहयोग किया । शिविर के दौरान सरपंच , वार्ड पंच भी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *