देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। क्षेत्र के ऊंचा ग्राम पंचायत की कॉलोनी जो कि देवली नगरपालिका क्षेत्र से सटी हुई है जिसके चलते न तो जहाजपुर पंचायत ध्यान दे पाता है और न ही देवली नगर पालिका ध्यान दे रही है इसका खामियाजा कॉलोनीवासी भुगत रहे है
सभी प्रकार की भौतिक सुविधाओं के लिये उन्हें तरसना पड़ रहा है इसी क्रम में पेयजल समस्या को लेकर कॉलोनीवासी आज उपखण्ड अधिकारी जहाजपुर को ज्ञापन देकर पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालो में श्याम सुंदर शर्मा, कमल जैन, नितिन गोयल,राजकुमार शर्मा,ब्रजेश शर्मा,राजकुमार चाष्टा, धर्मराज मीणा,सुरेश अग्रवाल, हेमराज जेन, सतीश बोलोची , हरिराम शर्मा , कुलदीप, राकेश राहुल, समेत कई कॉलोनी वासी मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत ऊंचा में चम्बल परियोजना के तहत और जनता जल योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन दिये जा चुके थे पर ऊंचा से 200 मीटर होने पर भी कोलोनो में कनेक्शन नही दिये गये। इसके चलते कॉलोनीवासी आज भी 2 किलोमीटर से पानी लाने को मजबूर है ।
आज भी रोज खरीद कर पानी पीने को मजबूर है कॉलोनीवासी- क्षेत्र में फ्लोराइड की मात्रा की अधीकता के कारण बोरवेल होते हुए भी कोलोनिवालो को खरीद कर पानी पीना पड़ता है
जिसके चलते ग्रामीणों को काफी समस्यों का सामना करना पड़ता है।7 वर्षो से परेशान कई बार जिला प्रशासन को की शिकायत- कॉलोनीवासियों ने बताया कि पेयजल संकट की शिकायत हमने कई बार जिला कलेक्टर महोदय को की। कई बार अभियंता जल स्वास्थ्य विभाग को भी की । कई बार संपर्क पोर्टल भी शिकायत की पर आज तक समस्या का निराकरण नही निकल पाया।