गले में मौजूद पांच सेंटीमीटर मोटी थायराइड गांठ का किया ऑपरेशन। मरीज को चिरंजीवी योजना का मिला लाभ, निशुल्क हुआ ऑपरेशन।

चिकित्सा

दूरबीन द्वारा पांच सेंटीमीटर मोटी गांठ ( थायराइड) निकालने का क्षेत्र मे पहला मामला।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को कोटा रोड स्थित अंकुर ईएनटी (नाक कान गला) हॉस्पिटल में
टोडारायसिंह तहसील के टोपा ग्राम निवासी 60 वर्षीय महिला लाडा देवी के गले में मौजूद पांच सेंटीमीटर मोटी थायराइड गांठ का सफल ऑपरेशन किया गया है।

डॉ गौरव व्यास ने बताया कि उक्त मरीज़ के गले में बायी तरफ एक गांठ( थायरॉयड) हो गई थी। यह गांठ एक साल से धीरे धीरे बड़ी होकर इनके खाने और सांस लेने मैं परेशानी पैदा करने लगी थी। रोगी की उम्र (60) से अधिक होने के कारण परिवार जन इनका ऑपरेशन (थायरॉयडडेक्टोमी) जो की एक वर्ष पूर्व डॉक्टर द्वारा सुझाव देने के बाद भी नही कराना चाहते थे डरते थे। फिर जयपुर डॉक्टर्स से राय मशवरा करने के बाद ये सभी पुनः अंकुर हॉस्पिटल आए और ऑपरेशन के लिए तैयार हुए।

डॉक्टर ने ऑपरेशन के लाभ और हानि बताए एव इनका ऑपरेशन चिरंजीवी योजना मैं निशुल्क करवाने का निर्देश दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज एकदम स्वस्थ है।

इतनी बड़ी गांठ निकलने के बाद मरीज की स्थिति में तेज़ी से सुधार हो रहा है।इस ऑपरेशन में सम्पूर्ण अंकुर हॉस्पिटल स्टाफ ने पूर्ण रूप से सहयोग किया ऑपरेशन में डॉक्टर आरती व्यास ने रोगी को एनस्थीसिया दिया।

इस रोग मे आवाज और गले की नशों (स्वास और गले) से संबंधित कई कॉम्प्लिकेशन (दुष्प्रभाव) होने की संभावना रहती है। जिन सबको पूर्ण रूप से बचाया गया, जिससे ऑपरेशन के तुरंत बाद से ही रोगी खाना पीना व बोलने मे सुधार महसूस कर रहा है।


इस ऑपरेशन में सामान्यतया 60000/70000 रुपये का खर्च आता है जो की यहाँ पूर्ण रूप से निशुल्क किया गया है। उन्होंने बताया कि गले से पांच सेंटीमीटर की गांठ ( थायराइड) दूरबीन द्वारा निकालने का इस क्षेत्र का यह पहला ऑपरेशन है।


इस ऑपरेशन मैं सम्पूर्ण अंकुर हॉस्पिटल स्टाफ ने पूर्ण रूप से सहयोग किया ऑपरेशन मैं डॉक्टर आरती व्यास ने रोगी को एनेस्थीसिया दिया और प्री ऑपरेटिव और पोस्ट ऑपरेटिव इनरेसिव केयर दी गयी। ऑपरेशन के दौरान जसवंत ,मोहित, दीपक, कविता ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *