देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के कोटा रोड स्थित अंकुर ईएनटी(नाक कान गला) हॉस्पिटल में आगामी 5 फरवरी रविवार को मूत्र, गुर्दा पथरी, मधुमेह, थायराइड एवं कैंसर रोग चिकित्सा परामर्श व जांच शिविर का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवली टोंक के सौजन्य से प्रातः 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होगा।
अंकुर ईएनटी के डॉक्टर गौरव व्यास ने बताया कि शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर व ईसीजी की जांचें बिल्कुल मुक्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में मरीज अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट जरूर साथ लाएं।
गोरतलब है कि उक्त शिविर में जेएनयू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे।
वही शिविर के दौरान सर्वोदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष लोकेश जैन व उपाध्यक्ष अजय मेवाड़ा अपने सहयोगियों के साथ व्यवस्था संभालेंगे।