राजस्थान टॉपर कोमल प्रजापति एवं साक्षी प्रजापति का किया सम्मान।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। प्रजापति समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा समिति टोंक की नई पहल की है। मां श्रीयादे जिला शिक्षा समिति टोंक (राज़) ने राजस्थान टॉपर कोमल प्रजापति,एवं साक्षी प्रजापति का सम्मान किया ।
कोमल का डॉक्टर बनने का सपना अब साकार हो सकेगा। अब नहीं आएगी आर्थिक समस्या। राजस्थान शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में राजस्थान टॉपर कोमल प्रजापति डॉक्टर बनाना चाहती हे मगर पिता का साया नहीं होने के कारण आर्थिक समस्या से जुझ रही हे। इस दौरान प्रजापति समाज आगे आया और उसको आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया। द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया की मां श्रीयादे जिला शिक्षा समिति टोंक ने उन्हें हर वर्ष 11000 हजार रुपए (तीन वर्ष तक)देने का निर्णय किया। शिक्षा समिति टोंक शिक्षा व सेवा के क्षेत्र में समाज के लिए कार्य कर रही है जिसके द्वारा अब तक छ प्रतिभा सम्मान समारोह एवं 17 रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैं। समाज के महावीर डीडराइटर एवं देवलाल प्रजापति ने भी 5100- 5100 का सहयोग किया ओर भी पढ़ाई में समस्या आई तो समाधान करने को कहा वही 10 वी में 91 प्रतिशत अंक लाने वाली साक्षी प्रजापत का भी सम्मान किया।समिति के अध्यक्ष घासी लाल प्रजापति के नेतृत्व में समिति संयोजक सांवरा प्रजापति के मार्गदर्शन में कोमल के घर जाकर उसका सम्मान किया इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष कजोड़ सारसोप, सचिव गिरिराज कोटड़ा, समिति वरिष्ठ संरक्षक शिवजी राम मेहंदवास, कालूराम देवली भांची, रामधन प्रजापत वकील टापूर,कैलाश प्रजापति,बाबूलाल प्रजापति ,महुआ पूर्व अध्यक्ष , मोतीलाल बरडाढाणी, ताराचंद देवली छात्रावास समिति से रामदेव प्रजापति,महावीर प्रजापति,दुर्गा लाल राजेश प्रजापति,शंकर लाल कुम्हार,प्रदेशपाध्यक्ष धनराज प्रजापति, देवली गांव से समाज के पूर्व सरपंच पोखर लाल कुम्हार, सत्यनारायण,ब्रह्म नंद,छोटू लाल,नाथु लाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *