देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मानव सेवा संकल्प संस्थान के तत्वधान मे आयुर्वेदिक औषधालय देवली में जलमंदिर(वाटर कूलर) लगाया गया है। संस्था सचिव सुमित गौतम ने बताया की रविवार को प्रातः 10 बजे मानव सेवा संकल्प संस्थान देवली के तत्वधान मे जल मन्दिर का उद्घाटन किया गया। जिसमें संस्थान के सभी पदाधिकारी/सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि ललिता कुमारी आयुर्वेद चिकित्साधिकारी देवली रही। अध्यक्षता मनोहर लाल जैन ने की। संस्थान के महामंत्री अशोक कुमार दुबे ने जल मन्दिर हेतु दिए गए सहयोग के लिए भामाशाह हरमुख राय जैन,कमल कुमार जैन,प्रमोद गोयल,मनोज शर्मा (रीको),निहाल सेठी,सीरज साहू,आतिश मंगल,महावीर वास्ता, पदम बडजात्या,बनवारी मंगल आदि का माला पहना कर स्वागत करवाया।तत्पश्चात अध्यक्ष प्रेमचन शर्मा द्वारा उपस्थित प्रबुद्ध जनों को संस्थान के कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान किया।एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन सत्र में राजकुमार कोठारी,नेमकुमार सुराणा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा,राजू भाई,किशन मित्तल, सुमित गौतम,उपाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, राकेश ओसवाल,विनोद साहू,आदि उपस्थित रहे।
मानव सेवा संकल्प संस्थान के तत्वधान मे जल मन्दिर का उद्घाटन।
