देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को एसीबीईओ कार्यालय देवली द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मेंटर टीचर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण का शुभारंभ सीबीईओ मोतीलाल ठागरिया एवं एसीबीईओ प्रथम रामराय मीणा ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर किया। संभागी शिशुपाल चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में संभागीयों का पंजीयन एवं परिचय सत्र हुआ उसके बाद 6 वर्षों तक बालकों के मस्तिष्क विकास पर चर्चा की गई एवं दिन भर आयोजित गतिविधियों का प्रदर्शन कार्ड सिट्स के माध्यम से किया गया
मॉड्यूल आधारित कार्यक्रम अनुसार प्रथम दिवस का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक धनराज पाराशर ने दीया प्रशिक्षण को संदर्भ व्यक्ति मोहम्मद नासिर ने आंगनबाड़ी एवं मेंटर टीचर की जिम्मेदारी से अवगत कराया। अवलोकन के दौरान श्री रामराय मीणा एसीबीईओ प्रथम एवं मोतीलाल ठागरिया सीबीईओ ने संबोधित करते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पूर्ण प्राथमिक शिक्षा के महत्व को अपेक्षित माना है
इसमें 3 से 6 आयु वर्ग के के बालक बालिकाओं का बौद्धिक विकास करना आवश्यक है। आर पी कैलाश बड़ौदा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मेंटर टीचर प्रभावी ढंग से 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के पोषण शारीरिक एवं बौद्धिक विकास पर पूर्ण ध्यान देने पर प्रकाश डाला साथ ही पूर्व प्राथमिक शिक्षा का ढांचा मजबूत होगा
तो आगे की कक्षाओं का शिक्षा का स्तर बेहतर होगा। प्रशिक्षण में ताराचंद जाट, रेखा राम जाट, गुलाब मीणा कल्पना मीणा अनीता जैन, अनीता चौहान, नीलू जैन आदि संभागी उपस्थित रहे।