देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्योतिपुरा में शनिवार को स्मार्ट कार्यक्रम के तहत ई लेक्चर से विद्यार्थियों ने भूगोल विषय का अध्ययन किया।
वरिष्ठ अध्यापक अनिल गौतम ने बताया कि राज्य सरकार के ई लर्निग ‘ स्मार्ट’ कार्यक्रम में ई लेक्चर के माध्यम से कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने भूगोल में ‘ पृथ्वी की आंतरिक संरचना’ पाठ का अध्ययन कर पृथ्वी के स्वरूप को समझा और विषय व्याख्याता के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान भी किया, विद्यार्थियों ने भू पर्पटी, मेंटल और क्रोड़ की विस्तृत जानकारी प्राप्त की । कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश कुमार देवतवाल ने बताया कि विभाग द्वारा सभी स्कूलों को हार्ड डिस्क के माध्यम से ई कंटेंट उपलब्ध करवाया गया है
विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम न होने पर भी लैपटॉप के माध्यम से विषय व्याख्याता के निर्देशन में ई कक्षाओं का संचालन करवाया जा रहा है, विद्यार्थी सीखने के रोचक माध्यम से रुचीपूर्वक अध्ययन कर रहे हैं।
विद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त चल रहे पदो पर भी विद्यार्थियों का अध्ययन बाधित न हो इसके लिए ई लेक्चर माध्यम से सहायता हो सकी है।