देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।रविवार को देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान विधायक हरीश चंद्र मीणा ने देवली से देवपुरा सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय मीणा ने बताया कि सड़क शिलान्यास के दौरान सभी ग्राम वासियों द्वारा डीजे के साथ भव्य स्वागत करने के साथ ही विधायक साहब का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।
गौरतलब है कि उक्त सड़क मार्ग की मांग ग्रामीण काफी अरसे से करते आ रहे थे जो कि आखिरकार पूरी हुई।इस दौरान प्रधान गणेश राम जाट, देवली ब्लॉक अध्यक्ष महादेव मीणा, यादराम मीणा, पांचू लाल मीणा, सुरेश मीणा, रमेश मीणा, धनराज मीणा समेत ग्रामीण वहां मौजूद रहे।
राजकीय महाविद्यालय में छात्रों ने विधायक के सामने रखी विभिन्न मांगे….
राजकीय महाविद्यालय देवली में नवनिर्मित छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक देवली – उनियारा हरीश चंद्र मीणा , अध्यक्षता नेमीचंद्र जैन चेयरमैन नगरपालिका देवली , विशिष्ट अतिथि गणेश राम जाट प्रधान पंचायत समिति देवली , विशिष्ट अतिथि द्वितीय उप प्रधान महादेव मीणा रहे ।
माननीय विधायक द्वारा सर्वप्रथम विधायक कोष से महाविद्यालय में निर्मित कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात नवनिर्मित छात्र संघ कार्यकारिणी के छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य अनंत चौधरी ने सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया एवं महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
माननीय विधायक द्वारा महाविद्यालय में नवनिर्मित पुस्तकालय हेतु फर्नीचर के लिए ₹ 3,00,000 की राशि स्वीकृत करने का घोषणा की । छात्रसंघ अध्यक्ष काजोल मीणा एवं कार्यकारिणी वेद प्रकाश गुर्जर,छात्रसंघ महासचिव इमरान पठान , विश्वास योगी द्वारा महाविद्यालय में खेल मैदान के निर्माण हेतु नगर पालिका से आर्थिक सहायता एवं महाविद्यालय के उद्यान हेतु नलकूप की मांग की गई
वही महाविद्यालय में M.SC संकाय, M.COM संकाय व MA राजनीतिक विज्ञान को नियमित छात्र- छात्राओं के लिए लागू करवाने की भी मांग की गई। जनप्रतिनिधियों ने मांगे पूरी करने हेतु आश्वासन दिया । कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील मीणा . सुरेश मीणा . मुकेश मीणा . पवन मीणा . जुगराज मीणा भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में मंच संचालन सांवरमल कुमावत एवं निकिता वर्मा ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में छात्रसंघ अध्यक्ष काजोल मीणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।