“ घूमर ” सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन।

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय चांदली में सत्र 2022-23 में वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान एवं पूर्व छात्र संगम समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ।“ घूमर ” सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी एवं पधारे हुए अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। छात्रा अंजली , मोनिका , रिया , उषा और नीलू ने ‘ हम स्वागत करते है ‘ गीत द्वारा मेहमानों का सत्कार किया । विद्यालय के स्काउट द्वारा पिरामिड बनाकर विभिन्न प्रकार की योगासन की मुद्राओं के बारे में बताया गया।

छात्रा गुड्डी और सोना के द्वारा आयो जी पधारो म्हारे देश गाने पर आकर्षक युगल नृत्य पेश कर दर्शको को झुमने पर मजबूर कर दिया । पिंकी गोस्वामी के द्वारा ‘ भारत की बेटी पर शानदार एकल नृत्य प्रस्तुत किया । सामूहिक नृत्य में छात्रा वंशिका , मनीषा , अंकिता , दिव्या , तनिषा और कोमल ने राजस्थान के प्रसिद्ध लोकगीत आपा चकरी में झूले ला रे चाले ने धापुडी ‘ पेश कर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभाशाली विधार्थियों , राज्य एवं जिला स्तर पर खेलकूद में चयन होने वाले छात्रों , अनुशाषित पर स्काउट के विधार्थियों के सम्मान के साथ – साथ बालिका शिक्षा फाउंडेशन  और सिंटू कुमारी नागर को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार , पिंकी कुमारी धाकड़ को गार्गी पुरस्कार , पिंकी गोस्वामी को इंस्पायर अवार्ड , छात्र अंकित , अजय , दिलकुश और संजना को एनएमएमएस परीक्षा में चयन होने पर विद्यालय की और से सम्मानित किया गया ।

इसके बाद छात्रा अंजली , नीलू , मोनिका , रिया के द्वारा आकर्षक सामूहिक नृत्य ‘ घुमर छ नखराली ये माय ‘ पारम्परिक नृत्य पेश कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए । अखिल भारतीय बैरवा प्रगतिशील समाज चांदली की और से प्रधानाचार्य का सम्मान करके डॉ . बी . आर . अंबेडकर का छाया चित्र भेट किया गया साथ ही विधार्थियों के पारितोषिक भी प्रदान करवाए गए ।

भामाशाह प्रेरक बुद्धि प्रकाश शर्मा व नीता त्यागी के द्वारा बालकों को इनाम उपलब्ध करवाए गए । भामाशाह शिवजी राम मीणा द्वारा बाल क्रीडा वाटिका निर्माण हेतु 61000 की घोषणा करने पर बुद्धि प्रकाश शर्मा का भी सम्मान किया गया । पूर्व छात्र परिषद के अमित जांगिड़ और सदस्यों की और से प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी , दुर्गालाल नागर , बुद्धि प्रकाश शर्मा और रामपाल सेन का साफा बंधवाकर  सम्मान किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत चांदली सरपंच राधा देवी, हरिवंश, रामकरण धाकड़ उपसरपंच , रतन लाल प्रजापत एसएमसी अध्यक्ष बद्री लाल धाकड़ , पूर्व सरपंच छितर लाल डागर , महावीर बैरवा पूर्व पंचायत समिति सदस्य भैरू लाल बैरवा , रामगोपाल धाकड़ , दुर्गालाल नागर , रामपाल सेन , राजेन्द्र प्रजापत , गोकुल प्रजापत , रवि हरिवंश सहित समस्त वार्ड पंच , जनप्रतिनिधि कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक और समस्त स्टाफ़ और विधार्थी मोजूद रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन भंवर लाल वैष्णव किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *