एसीबीईओ प्रथम रामराय मीणा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ।

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम देवली राम राय मीणा ने रा. उ. मा. वि. खवासपुरा का औचक निरीक्षण किया जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम विद्यालय सौन्दर्यकरण को देखकर प्रफुल्लित हुए और कहा कि अन्य विद्यालयों को भी उक्त स्कूल से सीख लेनी चाहिए

साथ ही विद्यार्थियों को अनुशासन व पूर्व
गणवेश में देखकर भी प्रसन्नता व्यक्त की। शिक्षकों द्वारा कक्षा 5, 8, 10, 12 में बोर्ड परीक्षा पैटर्न से मॉडल पेपर हल करवाये जा रहे थे। एसीबीईओ ने
सभी विषयाध्यापकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।

PEEO अधीनस्थ विद्यालय रा.उ.मा.वि. ढीकला, P. S फतेहपुरा, रामपुरा, चक आनंदपुरा में DPT रिपोर्ट शत प्रतिशत पूर्ण करने पर बल दिया साथ ही RKSMBK की दैनिक क्रिया कलांसो की क्रियान्विति कर रिपोर्ट एप पर देने को निर्देश भी दिये गये।

सरकार की फ्लेगशिप योजनओं में विद्यालय सक्रिय है कार्य संतोष पाया गया कक्षा 12 के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी योजना बनाकर करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *