देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। प्रदेश में निजी शिक्षण संस्थाओं पर नियंत्रण हेतु विनियामक प्राधिकरण का गठन किए जाने के लिए “राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन इंस्टीट्यूट रेगुलेशन अथॉरिटी बिल 2023” बनाने जा रहा है प्रस्तावित विधेयक के विचार विमर्श के लिए प्राइवेट महाविद्यालय, प्राइवेट विश्वविद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थाओं के साथ विचार विमर्श किया गया।
मोहम्मद इदरीश ने बताया कि इस दौरान माननीय राजेन्द्र यादव मंत्री महोदय उच्च शिक्षा की अध्यक्षता में प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा की उपस्थित में बिल पर सुझाव ओर संसोधन पर विचार विमर्श किया गया यह विधेयक निजी शिक्षण संस्थानो ओर कोचिंग/ट्यूशन केन्द्रों द्वारा लगाए गए शिक्षण शुल्क, वार्षिक शुल्क व्रद्धि, आवश्यक अध्ययन सामग्री की लागत,ओर अन्य शुल्कों की संरचना को भी विनियमित करेगा।
इस मौके पर फिरोज अख्तर ज्वाइंट सेक्रेट्री एजुकेशन उच्च शिक्षा व शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न अधिकारियों गण भी उपस्थित रहे।