देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पुलिस महकमे के जाबाज़ सिपाही राहुल मीणा जो कि आजकल दूनी थाने में तेनाद है। जिनकी बहादुरी के चर्चे हर ओर सुनाई दे रहे है। दरअसहल टोंक पुलिस मे कार्यरत राहुल मीणा बेल्ट नंबर 2812 पुलिस थाना दूनी जिला टोंक ने गत दिनों बीसलपुर बांध की राजमहल रपट पर रात्रीकालीन ड्यूटी के दौरान कैटरिंग सर्विस कर आने वाली पिक अप से 11 लोग बच्चो सहित बहने की सूचना पर अपनी जान की परवाह नही करते हुए सभी लोगो को सुरक्षित निकालकर पुलिस का इंकलाब बुलंद किया था। उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना कानून के साथ इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए 11 जिन्दगियां बचा ली। ऐसे वीर पर पुलिस महकमा ही नही बल्कि सारे हिंदुस्थान को गर्व है।




