देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शुक्रवार को प्रदीप नगर व ग्राम पंचायत देवली गांव के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल को ज्ञापन सौंपकर प्रदीप नगर की जल जीवन मिशन पाइपलाइन को तैयार करवाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदीप नगर ग्राम पंचायत देवली गांव की पाइपलाइन को 1 माह से भी अधिक समय पूरा होने के बाद भी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूर्णतया सही नहीं होने के कारण प्रदीप नगर में पीने के पानी की विकट समस्या बनी हुई है
साथ ही देवली से देवपुरा रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है रोड कर्मियों द्वारा लापरवाही से कार्य करने के कारण लाइन बुरी तरह से खराब हो गई है देवली गांव सरपंच प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह शक्तावत ने बताया कि उक्त संबंध में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता से बात करने पर उन्होंने बताया कि उक्त लाइन की गहराई कहीं पर 1 फुट नीचे तथा कहीं पर 6 इंच है अतः नियमानुसार इस लाइन की जांच करवा कर तुरंत समुचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि पहले भी कई बार ग्रामीणों द्वारा इस समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के प्रयास किए गए लेकिन परिणाम नगण्य ही रहे।
इसी के चलते शुक्रवार को समाज सेवक दिग्विजय सिंह शक्तावत की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीण उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उक्त समस्या से एसडीओ भारत भूषण गोयल को अवगत करवाते हुए पूरी लाइन को सही से जांच करवा कर तैयार करवाने की मांग की है।
जिस पर उन्होंने जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर उक्त समस्या का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने के दौरान किशन लाल माली, राम लाल रेगर, लक्ष्मण लाल खटीक, मनराज बेरवा, सूरजमल, जय कुमार, शंकर लाल वर्मा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।