देवली :- (बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को देवली मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित समारोह में बुधवार को ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति (एसडीएमसी) का पुरस्कार दूनी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाध्यापक भंवर लाल कुम्हार को प्रदान किया गया विद्यालय के एसडीएमसी सचिव एवं प्राध्यापक महावीर प्रसाद बडगूजर ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया ने प्रधानाचार्य को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह प्रदान कर साथ ही विद्यालय के बैंक खाते में ₹11000 की राशि विद्यालय विकास हेतु प्रदान की गई
शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा सहित आरपी मोहम्मद नासिर देवली ब्लॉक के सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य उपस्थित थे इस अवसर पर देवली ब्लॉक के तीन एसएमसी एवं तीन एसडीएमसी को सम्मानित किया गया है यहां उल्लेखनीय है कि विद्यालय विकास समिति ही विद्यालय के सर्वांगीण विकास के दायित्व का निर्वहन करती है एवं सभी नीतिगत फैसले एसडीएमसी के माध्यम से लिए जाते हैं
जिसमें अभिभावक,छात्र,शिक्षक, विधायक प्रतिनिधि आदि विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल होते हैं उपप्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि दूनी एसडीएमसी के कार्य एवं नवाचारों को देखने हेतु निवाई ब्लॉक की सर्वश्रेष्ठ एसएमसी एवं एसडीएमसी को विजिट कराया गया था
जिन्होंने जिला स्तर पर स्थानीय एसडीएमसी की काफी प्रशंसात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी l