“अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर” शिविरार्थियों ने देखी रामकथा आधारित ‘ आदिपुरुष’ फिल्म

शिक्षा

असत्य पर सत्य की जीत देख रोमांचित हुए बच्चे…..

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वावधान में चल रहे कौशल विकास व अभिरुचि शिविर में शुक्रवार को सभी बच्चों ने स्थानीय किसान छविगृह में आदिपुरूष फिल्म देखी ।

संघ सचिव व प्रभारी द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि शिविरार्थियों ने हिंदू संस्कृति के आराध्य देव श्रीराम पर बनी इस फिल्म को देख भगवान राम के व्यक्तित्व के विशिष्ट गुणों को जाना और उनसे सीख ली ।

दक्ष प्रशिक्षक अनिल गौतम ने बताया कि लगभग 100 शिविरार्थियों व स्काउट शिक्षकों के दल ने इस रामचरित्र पर बनी फिल्म को देखा और राम के शक्ति ,शील ,सौंदर्य के गुणों को आत्मसात किया, विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य न खोना व अपने शौर्य व पराक्रम को विनम्रता से आत्मसात करना फिल्म में श्रीराम के व्यक्तित्व की विशेषता रही ,लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी की खोज में पूरे द्रोणगिरी पर्वत को उठा कर लाने वाले दृश्य ने सभी शिविरार्थियों को अत्यधिक रोमांचित किया ,अंत में असत्य के रावण पर सत्य के पथ प्रदर्शक श्री राम की जीत देखकर सभी शिविरार्थी प्रसन्न हुए।

दक्ष प्रशिक्षक मुकेश प्रजापति ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अगले दो दिन शिविर में शिविरार्थियों का अवकाश रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *