-5 मार्च को सालासर बालाजी धाम पहुंचेंगे पदयात्री
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कोटा नगर निगम (दक्षिण)के महापौर राजीव अग्रवाल के साथ कोटा से सालासर बालाजी की 15 वीं पदयात्रा शनिवार देर सांय शहर से निकल कर नेगडिया के समीप कल्याणपुरा टैंक विद्यालय में रात्रि विश्राम किया।पदयात्रा 5 मार्च को सालासर बालाजी पहुंचेगी।
यात्रा संयोजक सुरेश अग्रवाल एवं बद्री प्रसाद माहेश्वरी ने बताया कि पदयात्रा 23 फरवरी को कोटा से रवाना हुई है।उस दौरान स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद थे।बाद में पदयात्रा रामगंज बालाजी बूंदी,हिंडोली के बाद शनिवार को देवली आए और रात्रि विश्राम नेगडिया के आगे कल्याण पूरा टैंक विद्यालय में किया।इन्होंने बताया कि पदयात्रियों में कोटा नगर निगम (दक्षिण)के महापौर राजीव अग्रवाल समेत 32 पदयात्री है।
जो विगत 15 वर्षों से नियमित पदयात्रा लेकर कोटा से सालासर बालाजी धाम पहुंचकर ध्वज अर्पण करते है।पदयात्री रास्ते में भी ठहरकर हनुमान चालीसा का पाठ करते रहते है।
शहर में पदयात्रा पहुंचने पर भक्त मंडल के सदस्य मणिराज सिंह चौहान(मोनू बना) देवली गांव के नेतृत्व में पदयात्रियों का स्वागत कर अल्पाहार करवाया गया।