देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर से सटे भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना परिसर में शुक्रवार शाम आगामी त्योहारों के मद्देनजर व कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई।
उक्त बैठक में पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा व हनुमान नगर थाना प्रभारी स्वागत पांड्या समेत सीएलजी सदस्य मौजूद थे। यहां पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय परंपरा के अनुसार होली दहन, धुलंडी खेलने की जानकारी ली।
इसी तरह हनुमान नगर क्षेत्र में लगने वाले मेलों के बारे में भी जानकारी जुटाई। आगामी अन्य समाज के त्योहारों को लेकर भी चर्चा की गई। थाना प्रभारी हनुमान नगर ने लोगों से त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द, प्रेमपूर्वक से मनाने की बात कही तथा किसी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने के संभावना होने पर पुलिस को सूचना देने को कहा।
इस दौरान थाना परिसर के बाहर मार्ग से गुजरने वाले लोगों को फूल देकर यातायात नियमों की पालना करने की गुजारिश की गई।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश अग्रवाल,एडवोकेट शेरू प्रतिहार,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत,सुरेंद्र नामा समेत कई सदस्य मौजूद थे।