देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान की जयंती श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर में बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाई गई ।
धर्मानुरागी बन्धुओ ने आज सर्वप्रथम भगवान की प्रतिमा पर जलाभिषेक एवं शान्तिधारा कर पुण्यार्जन किया । मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि विधिनायक पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा पर शान्तिधारा करने का सौभाग्य पारस कुमार वेद परिवार ने पाया तथा आदिनाथ भगवान की प्रतिमा पर यह सौभाग्य कन्हैयालाल डोशी परिवार को मिला ।
ततपश्चात सभी धर्मानुरागी बन्धुओ ने पूजा-अर्चना कर विश्व शांति की प्रार्थना की।
जैन धर्म के पहले तीर्थंकर जिन्होंने मानव जाती को शत क्रिया सीखाकर मानव जीवन को क्रिया प्रधान बनाया आज उनके जन्मदिवस को तीर्थंकर दिवस के रूप में मनाया गया।