देवली(बृजेश भारद्वाज)। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में विक्रम संवत 2080 हिन्दू नववर्ष के शुभारंभ पर नासीरदा के श्रीलक्ष्मीनाथजी के मंदिर में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस अवसर पर विहिप के खंड अध्यक्ष बुध्दिप्रकाश नामा, बजरंग दल खंड संयोजक अम्बालाल धाकड़, विहिप के पूर्व प्रखंड मंत्री ओमप्रकाश लोहार ने बताया कि सभी स्वयंसेवकों ने एक दुसरे के तिलक लगाकर एवं मौली बांधकर बधाई व शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री लक्ष्मीनाथजी की भव्य आरती के साथ करते हुए संगीतमय हनुमानचालीसा व हनुमान अष्टक का पाठ किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष बुद्धी प्रकाश नामा ने हिन्दू संस्कृति और परंपराओं पर प्रकाश डाला। खंड कार्यवाह लोकेश पारोता ने संघ संगठन पर चर्चा की एवं रामनवमी व हनुमान जयंती पर कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।
कृष्णगोपाल पारोता, अरविंद टेलर, लादूलाल मीना, घनश्याम शर्मा आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान मजोज खाण्डल पूर्व बजरंग दल संयोजक, अर्जुन सिंह पूर्व अध्यक्ष विहिप, मनीष सैनी, युगल योगी अध्यक्ष विहिप नासिरदा, महेश कुमार नामा, अनुराग सोनी, राजाराम पारोता, कृष्ण कांत सैन, मनोज शर्मा, रतन माहेश्वरी, मनीष शर्मा, रामप्रसाद नामा, अंकुर शर्मा, दीपक शर्मा, दीपक खाण्डल, राजेश शर्मा, रतन धाकड़, संदीप जांगिड़, लोकेश नागर, विजय वर्मा, अशोक वैष्णव, आत्माराम वैष्णव, बाबू पांचाल, विजय वैष्णव, अशोक शर्मा, राजू शर्मा, राहुल मेघवंशी, कुलदीप सैन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।