देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार बारां जिले के अन्ता विधानसभा क्षेत्र में आगामी 11 नवम्बर, 2025 को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में गांव-गांव प्रचार-प्रसार एवं जनसम्पर्क हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस जनों को नियुक्त किया गया है।
जिसके तहत देवली निवासी प्रदेश सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी माया सुवालका को थामली पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जहां प्रमोद जैन भाया के समर्थन में घर घर जाकर जन संपर्क किया । लोगों को भाया के द्वारा किए गए विकास कार्यो एवं जनहित में किए गए कार्यो के बारे में बताया गया। लोगों ने कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्यो को याद किया।



