लोक नृत्य पर झूमी बालिकाएं,बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट में बनायी उपयोगी सामग्री।

शिक्षा

“अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर”

 

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वावधान में चल रहे कौशल विकास व अभिरुचि शिविर में बुधवार को बालिकाओं ने लोकगीतों पर नृत्याभ्यास किया ।

संघ सचिव व प्रभारी द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि प्रशिक्षिका दीपिका वैष्णव ने राजस्थानी गीतों पर नृत्य सिखाते हुए बालिकाओं को जमकर अभ्यास करवाया ।

एसीबीईओ देवली रामराय मीणा ने शिविर् में आर्ट एन्ड क्राफ्ट में बच्चों द्वारा बनायी गई सामग्री का निरीक्षण किया जिसमें छात्रा रिचल गौतम व छात्र रचित शर्मा द्वारा बनाई गई वेस्ट से बेस्ट सामग्री की उन्होंने प्रशंसा की। प्रशिक्षक संजय गौतम ने शिविर में बालकों को पारम्परिक खेलों से अवगत करवाते हुए खो- खो खिला कर अभ्यास करवाया ।

दक्ष प्रशिक्षक अनिल गौतम ने बताया कि शिविरार्थियों की लगातार बढ़ती संख्या व सीमित सीटों को देखते हुए शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया बंद करनी होगी,जो भी बालक या बालिकाएं प्रवेश के इच्छुक हैँ वे शीघ्र अपना पंजीयन शिविर में करवा लेवें ।

प्रभारी खेमराज मीणा ने बताया कि गुरूवार को छोटा भीम ग्रुप को नृत्याभ्यास करवाया जाएगा व बालवीर ग्रुप की बालिकाओं को मेहंदी सिखाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *