देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को धुँवाला राजकीय विद्यालय में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन हुआ। ये सेमीनार भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर द्वारा किया गया।
इस हेतु जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति सरस, भीलवाड़ा से कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत ने मानकीकृत उत्पादन एवं सेवाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं मेण्टर टीचर ईश्वर मीणा द्वारा “गुणवत्ता अमूल्य विषय पर जानकारी दी गयी।
संस्था प्रधान महेश खटाना ने बी. आई. एस हॉलमार्क की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बालमुकुन्द व्यास द्वारा किया गया। व्याख्याता राजेन्द्र मीणा द्वारा मानकीकरण प्रक्रिया क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सुरेश प्रजापत, अभय सिंह, कोमल मीणा आदि विजेता रहें।
उन्हें पारितोषिक के रूप में स्कूल बैग का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग लक्ष्मण सिंह कोठारी का रहा।