देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मंगलवार को श्री अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति (रजि.) सूरतगढ़ राजस्थान से पधारे सदस्यों इंद्र राज सुथार, राधेश्याम स्वामी, उदम राम का बस स्टैंड स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में स्थानीय कमेटी से जुड़े लोगों द्वारा माल्यार्पण कर अल्पाहार करवाते हुए स्वागत किया गया।
वहीं उक्त सदस्यों ने भी स्थानीय कमेटी सदस्यों को बाबा अमरनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सूरतगढ़ से पधारे सदस्यों ने आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए अधिक से अधिक संख्या में भक्तों को पहुंचने का आमंत्रण दिया।
वहीं देवली में कमेटी से जुड़े सदस्यों को अमरनाथ में यात्रा के दौरान होने वाले भंडारे को लेकर सहयोग राशि के लिए रशीद बुके वितरित की है। कमेटी से जुड़े पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में कटी रशीदो के हिसाब का लेखा-जोखा पेश किया गया
जिसके तहत 90,000 रुपये करीब राशि पधारे सदस्यों को सौंपी गई। इस दौरान चरणजीत सिंह, पंकज शर्मा (भारत गैस), सोनू विश्नोई,पार्षद लोकेश लक्षकार, पत्रकार बृजेश भारद्वाज,पूर्व पार्षद, किशन साहू, राजेंद्र नाथ,उमेश सिंगल,धर्मराज साहू, सत्यनारायण साहू,धनराज साहू,रिंकू पाराशर समेत कई सदस्य मौजूद रहे।