देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान मे चल रहे गणेश महोत्सव के छठे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शहर के विद्यालयो के नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी प्रतीभा दिखाई।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र डिडवानिया व लोकेश लक्षकार ने बताया की रात्री गणेश वंदना के बाद कोर ग्रीन पब्लिक स्कूल के देवा ओ देवा गाने पर ग्रुप डांस के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसमे मारवेल्स पब्लिक स्कूल की ओर से देश भक्ति गीत पर शानदार प्रस्तुती दी साथ ही जैक एण्ड जिल स्कूल के बच्चो ने सोशल मीडीया मे उलझी आज की जनरेशन पर प्रस्तुती दी
संस्कृति पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चो लघु नाटिका से भाईचारे का सदेंश दिया , आदर्श विद्या मन्दिर के बच्चो द्वारा राजस्थानी गीत पर अपनी प्रस्तुती दी। कार्यक्रम मे अन्य विद्यालयो के दर्जनो ने भी देशभक्ती,धार्मिक गीतो पर अपनी प्रतीभा दिखाई वही प्रतीभाओ का हौसला बढाने के लिये सैकडो की संख्या मे दर्शक अन्त तक डटे रहे।
बाद मे कार्यक्रम की अतिथी गौतम समाज महिला मण्डल द्वारा सभी प्रतीभाओ को पारितोषिक देकर मनोबल बढाया। इस दौरान गणेश महोत्सव समिति के संरक्षक लक्ष्मीकांत पारीक,जसवंत सिंह चौहान,कृष्णगोपाल शर्मा,अशोक दुबे एवं प्रहलाद सेन, विशाल राव,तेजेन्द्र पारीक,घनश्याम राव,आशीष पंचोली,राकेश ओसवाल,दुर्गा वाहनी की मनीषा अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया।