कानून से बेखौफ, गुस्ताख बाइकर्स की मनमानी से आमजन परेशान…..

ज्ञापन

थाने के सामने से गुजरती है मोडिफाई बाइक्स, फिर भी पुलिस नहीं लगा पा रही लगाम…..

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने देवली थाना अधिकारी को एक शिकायत पत्र लिखकर शहर में तेज आवाज एवं फट-फट आवाज वाले मोडिफाई दोपहिया वाहनों पर लगाम लगाने की दरखास्त की है।

जैन ने बताया कि शहर में काफी समय से दुपहिया वाहनों के कुछ चालकों द्वारा तेज आवाज व तेजी से वाहन चलाना तथा फट फट साइलेंसर की तेज आवाज से शहरवासी काफी समय से परेशानी में चल रहे हैं। गौरतलब है कि शहर में यह नजारा काफी समय से देखने को मिल रहा है जिसका पुलिस द्वारा इन बाइक पर कोई विशेष कार्रवाई नहीं करना इनके हौसलों को और भी मजबूत करता जा रहा है। और मजे की बात तो यह है कि इन बाइकर्स के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि देवली पुलिस थाने के सामने से भी इस तरह की हरकतें करते हुए गुजरने में इनको कोई परहेज नहीं है।

हालांकि ऐसा नहीं है कि शहर में ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं की है मगर उनको भी यह मनचले नौजवान शायद नजर नहीं आते हैं जबकि उनकी आंखों के सामने से गुजर जाते हैं। चांदमल जैन ने बताया कि पूर्व में थाना अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक के निर्णय के अनुसार शहर में छतरी चौराहे पर प्रातः 11 से 4 बजे तक ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनाती का निर्णय लिया गया था परंतु उस मसले पर अब तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।

जैन ने शिकायत पत्र में बताया कि अगर उक्त बाइक चालक पुलिस की पकड़ में नहीं आते हैं तो सीसीटीवी कैमरे के द्वारा बाइक चालक का नंबर निकाल कर तत्पश्चात उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *