देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को इनरव्हील क्लब देवली सदस्यों द्वारा स्थानीय देवली प्रेस क्लब के सदस्यों का सम्मान किया गया। मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप दान करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। क्लब की अध्यक्ष सोनू चौधरी, सचिव ज्योति मंडल, कोषाध्यक्ष अनु शर्मा,वर्षा मंगल, जिया सुवालका, सुनीता गुप्ता, मीना सिंगल, मीनू जिंदल, डिंपल गोयल, श्वेता सिंगल, नीलम मनचंदा, नीतू मंगल समेत अन्य सदस्यों ने वहां मौजूद पत्रकारों का स्मृति चिन्ह देकर बारी-बारी से सम्मान किया।
वहीं शहर के प्रमुख समाजसेवी व जन सेवा समिति के संरक्षक नवल किशोर मंगल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल देवली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमितेश भारद्वाज का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन कर रही मनाली गुप्ता ने कहा कि मीडिया कर्मियों का हमारे क्लब को प्रोत्साहन देने में विशेष योगदान रहा है।
नवल मंगल ने कहा कि देवली प्रेस क्लब के सभी सदस्य जनसेवा से जुड़े कार्यों को अपने-अपने समाचार पत्रों व टीवी चैनलों के माध्यम से समय-समय पर प्रसारण करते रहते हैं जो कि धन्यवाद के पात्र हैं। अनु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इनरव्हील क्लब की शुरुआत केवल 9 महिलाओं द्वारा की गई थी जिनके लिए शुरुआती दौर में जनसेवा कार्यो के लिए फंडिंग जुटाना बहुत मुश्किल कार्य था लेकिन समय के साथ आज 40 महिलाओं की टीम मजबूती के साथ निस्वार्थ भाव से इनरव्हील क्लब के साथ खड़ी हुई है
जहां जनहितार्थ कार्यों के लिए आर्थिक रूप से क्लब अब पूर्णतया समृद्ध हो चुका है। राजेंद्र शर्मा ने इस मौके पर कहा कि यह जो सम्मान इनरव्हील क्लब द्वारा दिया जा रहा है यह केवल पत्रकारों का सम्मान नहीं बल्कि लोकतंत्र का सम्मान है। घिसालाल टेलर ने वहां मौजूद सभी पत्रकारों को तिलक लगाकर उनका शुक्रिया अदा किया। इनरव्हील क्लब की तरफ से पधारे मेहमानों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इस मौके पर देवली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमितेश भारद्वाज, अजय आर्य, कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रेमचंद जैन, लोकेश लक्षकार, लोकेंद्र सिंह चौधरी, चेतन वैष्णव, नोरत मल नामा, बृजेश भारद्वाज, चेतन शर्मा,अमित गौतम, सीताराम माली समेत पत्रकार गण मौजूद रहे।