देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आर्थिक आधार पर आरक्षण (ईडब्ल्यूएस) की विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर गुरुवार को श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन देवली की ओर से आर्थिक कमजोर वर्ग (ईब्ल्यूएस) को मिल रहे 10 प्रतिशत आरक्षण की विभिन्न विसंगतियों को दूर करने के लिए उपखंड कार्यालय देवली में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में फाउंडेशन द्वारा आर्थिक कमजोर वर्ग (ईब्ल्यूएस) को मिल रहे 10 प्रतिशत आरक्षण की विभिन्न विसंगतियों को दूर करने को लेकर शुरू किए गए साप्ताहिक अभियान के तहत पीएम व सीएम से यह मांग की गई। लोगों की मांग है कि 10 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 14 फ़ीसदी किया जाना चाहिए। तभी जाकर लोगों के साथ न्याय हो सकेगा।
ज्ञापन के दौरान सौपने में कुलदीप सिंह,कमल सिंह राणावत अजय सिंह शक्तावत हनुमंत सिंह,प्रदीपसिंह,महिपतसिंह आदि थे।