देवली:-(बृजेश भारद्वाज) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, देवली के सहयोग से ग्रीष्मकाल में बालकों में कौशल विकास, क्षमता विकास, अभिरुचि विकसित करने, समय का सदुपयोग और उनमे श्रम का महत्व, पर्यावरणीय चेतना जागृत करने को लेकर शिविर का शुभारंभ कैलाश चौधरी, विवेक सर प्रतिनिधि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन देवली और विद्यालय शिक्षक भँवर लाल वैष्णव ने किया
इस दौरान बालकों को पेंटिंग, वेस्ट इज़ बेस्ट, संगीत, कला, नृत्य, पर्यटन, इंग्लिश स्पोकन, पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, कंप्युटर, गणित, कहानी लेखन आदि विषयों से परिचित करवाया जायेगा।
शिविर के प्रथम दिवस 30 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन करवाया।