शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को जी एस एस घाड़,चंदवाड़,माधोराजपुरा,यू पी एस खरोई का
रामराय मीना अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम देवली द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। संबंधित संस्थाप्रधानों को प्रभावी शिक्षण कार्य करवाने,हाउस होल्ड सर्वे के अनुसार ड्रॉप आउट एवं अनामांकित बालको को शत प्रतिशत विद्यालयों में प्रवेश देने हेतु निर्देशित किया गया।

एम डी एम एवं मुख्यमंत्री बालगोपाल दूध योजना का निरीक्षण किया गया। व्यवस्थाएं संचालित पाईं गई। जी एस एस घाड़ एवं चंदवाड़ में डायल फ्यूचर कैरियर काउंसिलिंग कर क्लास 11 th के विधार्थियो को डायल फ्यूचर कार्यक्रम के तहत मार्गदर्शन दिया एवं पथ प्रदर्शक प्रभारियों को प्रभावी प्रबोधन कर सभी विद्यार्थियों मार्गदर्शन देकर लाभान्वित करने एव रिकॉर्ड संधारण हेतु आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए साथ ही छात्र छात्राओं के शिक्षण स्तर की जानकारी लेकर संबलन अवलोकन किया नियमित होमवर्क देकर जांचने के निर्देश भी दिए।

आधिकारिक वृक्षारोपण करने एवं किचन गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *