शिक्षाधिकारी ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

शिक्षा

ज्योतिपुरा विद्यालय को प्रदान किया सम्बलन ,
बोर्ड कक्षाओं को दिलाई अध्ययन की शपथ….

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्यातिपुरा का शनिवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी रामराय मीना ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रधानाचार्य राजेश कुमार देवतवाल ने बताया कि शिक्षाधिकारी ने विद्यालय में प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने गांव व आसपास के लोगों को मतदान अवश्य करवाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया 

साथ ही मिड डे मील, शौचालय,पेयजल व कक्षाध्ययन का भी अवलोकन कर विद्यार्थियों के विषय ज्ञान का परीक्षण किया । विद्यालय की व्यवस्थाओं से प्रसन्न हो शिक्षाधिकारी ने अध्यापन व्यवस्थाओं को और उन्नत करने के लिए कुछ सुझाव भी दिए। वरिष्ठ अध्यापक अनिल गौतम ने बताया कि अधिकारी ने बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों को नियमित अध्य्ययन करने की शपथ भी दिलाई ।

पीईईओ विद्यालय चांदसिंहपुरा का भी अवलोकन कर सीबीईओ द्वारा सुझाव दिए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजाराम मीना, वरिष्ठ अध्यापक बनवारी लाल,विनोद सुवालका, किशनलाल मीना,त्रिलोक चंद ,मस्तराम मीना व शालिनी रघुवंशी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *