देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। यहाँ अटल उद्यान के कथा प्रांगण मे विष्णु कृष्ण तयन जी महाराज के सानिध्य मे आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन कथा के दौरान कहा कि बालक जब तक मां के गर्भ में रहता है तब तक उसे हर चीज का भान रहता है।
जीव मां के गर्भ से निकलने के लिए ईश्वर से बार-बार मिन्नते करता है लेकिन बाहर निकलने के बाद ईश्वर को भी याद नहीं रखता है जैसे ही मां के गर्भ से बाहर आता है संसार के चक्कर में पड़ने पर सब कुछ भूल जाता है।
उन्होंने एक दृष्टांत देते हुए बताया कि पानी की बूंद जो कि जब तक बादलों में होती है तब तक पवित्र होती है लेकिन जैसे धरती पर पड़ती है मिट्टी में मिलकर मलिन हो जाती है। महाराज श्री ने कहा कि धन से धर्म कमाना चाहिये मगर धर्म से धन कमाने वाले का कभी उद्धार नही हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि जब जब भी संसार में धर्म की हानि हुई है।
तब तब संसार के कल्याण के लिए प्रभु ने अवतार लिया है। कथा के आयोजक संजय शर्मा व नवीन शर्मा ने सपरिवार महाराज श्री का आशिर्वाद प्राप्त किया। वहीं दाधीच समाज की ओर से शत्रुघ्न दाधीच,महेश दाधीच,पंकज शर्मा(भारत गैस) व
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से गौतम हितकारिणी सभा के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी व राम लक्ष्मण शर्मा ने महाराज श्री को श्रीफल देकर अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कथा के दौरान पंडाल में मौजूद महिला पुरुषों ने भजनों पर नृत्य कर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।